संस्कृत के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य



  • संस्कृत उत्तराखण्ड एवं हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक भाषा है ।

  • संस्कृत दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है, जिसका सबसे पुराना ज्ञात पाठ १५०० ईसा पूर्व का है।

  • संस्कृत में प्रत्येक विषय के पर्यायवाची शब्दों का विशाल भंडार है ।

  • “ सुधर्मा ” एक संस्कृत अखबार है , जो सन् १९७० में प्रकाशित होना प्रारंभ हुआ था । जो ऑनलाइन माध्यम में उपलब्ध है ।

  • मुगल आक्रमण से पूर्व , संस्कृत भारतीय उपमहाद्वीप की राष्ट्रीय भाषा थी ।

  • नासा के वैज्ञानिक “रिक ब्रिग्स” ने एक बार कहा था कि “संस्कृत एकमात्र स्पष्ट भाषा है , जो अस्तित्व में है” ।

  • संस्कृत स्पीच थेरेपी में सहायक सिद्ध हुई है ।(इससे एकाग्रता बढ़ती है , और गणित एवं विज्ञान के सही ढंग से सीखने में भी सहयता करती है ।)

  • भारत के कर्नाटक राज्य के गाँव मत्तूर के निवासी आज भी संस्कृत में बातचीत करते हैं । 

  • फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार संस्कृत , “संस्कृत मुख्यतः कम्प्यूटर-सहायक भाषा है”।

  • जर्मनी को संस्कृत सीखने के इच्छुक लोगों की मांग को पूरा करने में कठिनाई हो रही है ।(जर्मनी के १४ विश्वविद्यालय “संस्कृत” को एक विषय के रूप में पढ़ाते हैं )

  • संस्कृत में एक जटिल व्याकरणिक प्रणाली है , जिसमें ३ लिंग ( पुल्लिंग, स्त्रीलिंग , नपुंसकलिंग ) , ३ वचन (एकवचन , द्विवचन , बहुवचन) हैं ।


हम आशा करते हैं , कि आपको संस्कृत भाषा के रोचक तथ्य पसंद आये होंगे । 

संस्कृत भाषा के बारे में और अधिक पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें ।

आपका दिन शुभ हो !

Comments

Popular posts from this blog

Sanskrit Literature by Mani

यूनिट 1 संस्कृत

Sanskrit Numbers by Mani